Yogkshem Vahamyaham Bhagwad Gita योगक्षेम वहाम्यहम
>> YOUR LINK HERE: ___ http://youtube.com/watch?v=3EtoMtgRrZQ
योगक्षेमं वहाम्यहम् - भगवद गीता • परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की अमृतवाणी • सत्संग के मुख्य अंश : • श्रीधर स्वामी गीता पर टीका लिख रहे थे जब इस श्लोक पर पहुचे तो रुक गए • अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते | • तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम् || • अन्य -- अन्य दिखने पर भी परमात्मा एक है, वस्तुए अलग-अलग है, प्राणी अलग-अलग हैं पर परमात्मा एक का एक है, ऐसा जो भजन करता है उसका बोझा मै वहन करता हूँ • श्रीधर को लगा भगवान गलती से बोल दिए होंगे, भगवान तो योगक्षेम देते हैं, वहन कहाँ करते हैं फिर उन्होंने काट कर वहाम्यहम् की जगह ददाम्यहम् लिख दिया, और नहाने चले गए • इतने में एक सावला सलोना प्यारा सा बालक खिचड़ी लेकर श्रीधर स्वामी के घर आया और उनकी पत्नी से बोला माँ जी ये लो और डिब्बा भर दिया, • माता जी ने पूछा तुम कहाँ से आये हो --भगवान बोले कहीं से भी • तेरा नाम क्या है -- तुम कुछ भी रख दो • तेरा बाप कौन है -- कोई भी बन जाओ • रहता कहाँ है -- सर्वत्र • क्या करता है -- मैं बोझा ढोता हूँ • तेरी बात समाज में नही आयी -- सारी समझ बुद्धि में होती है और उसकी गहराई में(साक्षी) मैं ही हूँ • फिर वो जाने लगे तो माँ ने कहा -- ठहर-ठहर तेरे मुह पर चोट कैसे आई, भगवान बोले तुम्हारे पति ने चाटा मारा है और भगवान चले गए (अंतर्ध्यान हो गये ) • श्रीधर स्वामी के आने पर माँ ने सब कुछ बताया, श्रीधर स्वामी को समझने में देर न लगी बोले -- साक्षात् परब्रह्मपरमात्मा कृष्ण के तूने तो दर्शन कर लिए, मैं अभागा तो दर्शन भी नही कर पाया, मैंने वहाम्यहम् की जगह ददाम्यहम् लिखा था तो मुझे सीख देने के लिए आये थे | • ये सत्संग और गुरुमंत्र की बड़ी भारी महिमा है, जिसने महामूर्ख श्रीधर से विद्वान, परम भक्त श्रीधर स्वामी बना दिया| • Watch FREE LIVE Webcast on Mangalmay TV Visit : • http://www.ashram.org/live • For More Information Visit : • http://www.ashram.org • Keywords : • Amritvani yogkshem vahamyham bhagwad geeta shree dhar swami Krishna parmatma satsang gurumantra
#############################