SDM सिराथू SIR
YOUR LINK HERE:
http://youtube.com/watch?v=BZ0-RO91ccA
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर सिराथू कौशांबी • आज दिनांक 10/12/2024 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर सिराथू कौशाम्बी में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय उप जिलाधिकारी श्री अर्जेंद्र सिंह महोदय सिराथू कौशाम्बी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय कौशांबी का प्रधानाचार्य श्री राजू यादव सर के द्वारा बैच अलंकरण और बुके देकर स्वागत किया गया। आज के कैरियर गाइडेंस मेले में ITI सिराथू से आए हुए मास्टर ट्रेनर श्री विनय सिंह और किरन मैम के द्वारा बच्चों को कैरियर से संबंधित ढेर सारी जानकारी और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए। विशिष्ट और मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को जीवन में अनुशासित होकर रहने और मन लगाकर कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और बच्चों को PCS IAS exam के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आज के कार्यक्रम का संचालन श्री बी डी मिश्रा जी ने किया और संजय भद्र कोमल यादव श्याम बाबू प्रीतेश संजय कुशवाहा आदि सम्मानित अध्यापक उपस्थित रहे। • पंख //career option//पंख पोर्टल कैरियर ऑप्शन//pankh portal career option//पंख पोर्टल कार्य • #पंख • #sdm • #सिराथू • #पंख • #करियर • #गाइडेंस
#############################
