क्या है काली और लाल मिट्टी की पिच में अंतर sports cricket
>> YOUR LINK HERE: ___ http://youtube.com/watch?v=FdVEbbuj6vQ
लाल मिट्टी की पिच कम पानी सोखती है और इसी कारण यह जल्दी सूखने भी लगती है. आपने देखा होगा कि टेस्ट मैचों में तीसरे और चौथे दिन तक पिच में बड़ी-बड़ी दरार पैदा हो जाती हैं, लाल मिट्टी अपनी शुष्क यानी सूखी प्रकृति के कारण जल्दी टूटने लगती है. • लाल मिट्टी की पिच पर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है, मगर जैसे-जैसे मिट्टी में दरार आने लगती है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी में ज्यादा टर्न देखने को मिलता है. पहले 2 दिन बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिलने की संभावना होती है, लेकिन आखिरी 2-3 दिनों में स्पिन गेंदबाज हावी होने लगती है. • जब काली मिट्टी की पिच तैयार की जाती है तो उसमें चिकनी मिट्टी की मात्रा अधिक होती है. लाल मिट्टी की तुलना में काली मिट्टी की पिच अधिक पानी सोखती है, जिसके कारण यह ज्यादा समय तक बिना दरार के समतल बनी रहती है. ऐसी पिच पर गेंद में असामान्य उछाल देखा जाना आम बात है, इसलिए बल्लेबाजों को काली मिट्टी की पिच पर खेलने से पहले सलाह दी जाती है कि शुरुआत में क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. काली मिट्टी की पिच शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप साबित हो सकती है. • • #cricket #pitch #sports #greenpitch #blackpitch #testmatch #oneday #match #trending #shorts #ytshorts #cricket_team #IndianTeam #cricketlover #cricketnews #cricketshorts #cricketlovers #cricketfans #cricketfever #cricketvideo
#############################
