रात में नींद ना आने की समस्या insumaniahindu mythology











>> YOUR LINK HERE: ___ http://youtube.com/watch?v=GoK3V_U6GmU

1.#insumania • 2. जिनको रात को अच्छे से नींद नहीं आती हो, या टैबलेट खा के सोना पड़ता हो तो सोने के पहले भगवान शंकर की 5 लड़कियों (जया, विषहरा, शामलिबारी, दोतलि, और देव) का नाम 11-11 बार ले के सो जाइए, या फिर बिस्तर पे बैठ के अपने हाथ में थोड़ा सा जल लिजिये और शंकर जी की पांचो लड़कियों का नाम लेते जाएं और पानी का आचमन करते जाएं। जैसे आप बोले जया और एक आचमन किया फिर विषहरा और दूसरा आचमन, इसी तरह पांचो कन्या का नाम ले के सबके नाम का आचमन कर के सो जाएं। इसके बाद आपको ऐसी नेंद आएगी की सीधी सुबह ही आंख खुलेगी। • पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सीहोरे वाले) द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा में बताये कुछ अचूक उपाय लिखित रूप में • नींद ना आए तो करे शिव महापुराण का ये उपाए • 1. रात को सोते वक्त कमर में या रीढ़ की हड्डी में अगर दर्द होता है तो शंकर जी के शिवलिंग पर विषकर्मेश्वर महादेव का नाम लेकर एक लोटा पानी चढाए, 5 बेल पत्ती और 3 शमी पत्ती रख कर। फिर इसी पानी को एक बर्तन में झेल कर ले आइए। रात को सोने जाने के पहले इस जल को विषकर्मेशर महादेव का नाम लेकर पी लीजिये। रात को कमर में या हड्डी में कोई दर्द नहीं होगा। • • सभी सनातनी बहनों भाइयों को नमस्कार🙏 यह चैनल आप सभी के प्रेम व आशीर्वाद का प्रतीक है इस चैनल के माध्यम से आप सभी को भगवान शिव के शिव भजन शिव महापुराण कथा परम पूज्य गुरुदेव पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से सुनने को मिलती है पंड़ित प्रदिप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने एक कहानी सुनाते हुए बताया की सिहोर में एक गीता बाई पारासर रही है, वह जगह जगह भोजन बनाने का काम करती थी। उनके पति के जाने के बाद उन्होंने एक श्रीमद भागवत कराने का संकल्प लिया था। लेकिन उनके पास पैसा नहीं था। लेकिन उन्होंने घर पर कथा कराई, उस समय ना तो भागवत थी और ना ही धोती थी। तो उन्होंने मुझसे कहा की पहले वह गुरू दीक्षा ले। इसके बाद वह गुरू दीक्षा लेने इंदौर गए। वहां से मैने गुरू दीक्षा ली। उन्होंने बताया की मेरे गुरू जी ने ही उन्हें धोती पहनना सिखाया। मेरे गुरू जी ने मुझे एक छोटी सी पोतली मेरे हाथ में दी और कहा की तुम्हारे पांडाल खाली नहीं रहेंगे। इसके बाद उनका मेरे उपर क्रपा रही। इसके बाद वह गोवर्धन की परिक्रमा करने जाते थे, पैसे नहीं होते थे तो वह ऐसे ही ट्रेन के सीलीपर कोच में या लोकल डिब्बे में बैठकर चले जाते थे। वहां पर चकलेश्वर महादेव है। चकलेश्वर बाबा से बैठकर ऐसे ही चर्चा करते थे, उनकी क्रपा ऐसी हुई की आज तक बनी है। • इस चैनल के माध्यम से हमारे वेदों और पुराणों का सारांश आप सभी तक पहुंचाया जाता है अतः सभी सनातनी भाइयों व माताओं बहनों से प्रार्थना है कि अपने सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार करने में अपने इस बालक को आशीर्वाद अवश्य दें तथा जो भी सनातन भाई बहन इस चैनल पर नए हैं उन सभी से अनुरोध है की अपने इस चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लें व घंटी🔔 के निशान को भी दबा दें जिससे आने वाली हर एक वीडियो का नोटिफिकेशन आप सभी तक पहुंच सके धन्यवाद • श्री शिवाय नमस्तुभ्यं🙏 • video link:-👉 •    • रात में नींद ना आने की समस्या #insuma...   #setindiahindu #mythologyhindu mythology storieshinduismsony tvneend aane ke nuskhenind aane ka ilajneend na aane ka ilaj #shiv parvati bhajan #pradeep mishra live #pandit pradeep mishra live #insomnia #pradeep mishra ji live • #Neend na aane pr kya kare • #shiv katha

#############################









Content Report
Youtor.org / YTube video Downloader © 2025

created by www.youtor.org