कांग्रेस पर आर्थिक हमला 1823 करोड़ का जुर्माना
>> YOUR LINK HERE: ___ http://youtube.com/watch?v=KsJTUZulRnc
यह कैसा चुनाव है? बीच चुनाव में आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा है। क्या कोई भी पार्टी चुनाव के बीच इतना पैसा दे सकती है? अगर उस पर इस तरह से जुर्माने लाद दिए जाएंगे तो वह आयकर विभाग की बंधक बन कर रह जाएगी, उसके नेता जनता के बीच पहुंच ही नहीं पाएंगे। कांग्रेस के कई खाते पहले ही बंद किए जा चुके हैं, 135 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं। कांग्रेस कह चुकी है कि उसके पास जहाज़ बुक करने से लेकर विज्ञापन देने के पैसे नहीं हैं। जिस पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड से कुल 1,334 करोड़ का चंदा मिला हो, उस पर 1823 करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि जिस आधार पर उस पर जुर्माना लगा है, उसी आधार पर भाजपा पर 4600 करोड़ का जुर्माना लगना चाहिए। • • Join this channel to get access to perks: • / @ravishkumar.official • Disclaimer: The owners reserve the right to any corrections that may be needed to be made to the translated subtitles. Please write to us in the comments in case of any errors.
#############################
![](http://youtor.org/essay_main.png)