कर्णाटक में भी जोर का झटका लग रहा है बीजेपी को
>> YOUR LINK HERE: ___ http://youtube.com/watch?v=Nls1agPnfUE
कर्णाटक में भी जोर का झटका लग रहा है बीजेपी को ! पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक में भारी सफलता मिली थी, 28 में से 25 सीटें मिली थीं. एक निर्दलीय को जीत मिली थी, लेकिन उन्हें भी बीजेपी का सपोर्ट था. कांग्रेस को 1 सीट मिली थी और 1 सीट जे डी एस को मिली थी. बीजेपी का इतना जोर था तब कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा और कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक हार गए थे, लेकिन इस बार स्थितियां बदली हुई बताई जा रही हैं. कर्णाटक में कांग्रेस की सरकार है और नरेन्द्र मोदी की छवि पहले जैसी चमकदार नहीं रही. • #indianpolitics #citizen #thenaagrik #journalistdhananjaykumar #bjp #election24 #congress #bjp #narendramodi #mallikarjunkharge #karnatakanews #karnatakapolitics
#############################
![](http://youtor.org/essay_main.png)